भीलवाड़ा। राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। महामारी की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन कड़ाई के साथ लॉकडाउन की पालना करवा रहा है। इसी दौरान प्रदेश के भीलवाड़ा जिले से एक सख्त मुस्तैदी का दिलचस्प मामला देखने को मिला। जहां घर से बाहर निकले कलेक्टर को एक महिला कांस्टेबल ने रोककर नसीहत दे डाली।

दरअसल, भीलवाड़ा जिले कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मंगलवार को लॉकडाउन का हाल जानने के लिए साइकिल पर शहर का दौरा करने के लिए निकले हुए थे। कोई उन्हे पहचान नहीं सके इसके लिए उन्होंने एक आम आदमी की तरह टी शर्ट पहनी हुई थी। इसी दौरान गुलमंडी इलाके में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी निर्मला देवी ने उनको रोक लिया। लेडी सिपाही ने कहा-रुकिए कहां जा रहे हो, पता नहीं है क्या लॉकडाउन लगा हुआ है।

जैसी ही कलेक्टर को रोका तो पीछे से उनका गनमैन आ गया और कांस्टेबल से कहने लगा कि मैडम किसे रोक रही हैं यह डीएम साहब हैं। इतना सुनते ही वह घबरा गई, लेकिन कलेक्टर साहब ने कहा-वैरी गुड इसी तरह मुस्तैद ड्यूटी करते रहो। इस दौरान डीएम साहब ने सिपाही की सराहना की और शाबााशी दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version