रांची। हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन बाल बाल एक दुर्घटना से बच गई. इसमें कुल 84 यात्री थे. दरअसल झारखंड में हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार रात कनारोंवा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर देव नदी की ओर लुढ़क गया. हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से ट्रेन के सात बोगियों में से एक भी बोगी पटरी से नहीं उतरी.
यह घटना रात्रि आठ बजे कर बीस मिनट पर घटित हुई. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

ट्रेन का चालक भी दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. ट्रेन में कुल 84 यात्री ही सवार थे. डीआरएम अंबष्ट ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है और सारे यात्री स्टेशन पर ही रूके हुए हैं. इस घटना के बाद इस ट्रेन की छह बोगियों और 84 यात्रियों को एक अन्य इंजन के साथ जोड़कर रवाना कर दिया गया.

Show comments
Share.
Exit mobile version