मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया, “एक छात्रा ने मुझसे कहा, कि स्कूल के शौचालयों में साफ-सफाई नहीं है, जिससे छात्रों को परेशानी होती है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने 30 दिन स्वच्छता का संकल्प लिया है और मैं हर दिन किसी न किसी संस्थान में जाऊंगा और इसे साफ करूंगा, मैं चाहता हूं कि स्वच्छता का संदेश सभी लोगों तक पहुंचे, मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं ताकि सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा सके।”

उन्होंने लोगों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील करने के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को स्कूलों के शौचालयों को रोजाना साफ रखने के भी निर्देश दिए.

Show comments
Share.
Exit mobile version