नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में 150 के पार पहुंच गए हैं. देश में अब कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट से संक्रमण के कुल 153 मामले हो गए हैं. कोरोना का ये वैरिएंट अब तक देश के 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तक फैल चुका है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 54 मामले सामने आए हैं.

भारत के ओमिक्रॉन संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसमें महाराष्ट्र अव्वल है. लिहाजा बीते दिन यानी रविवार को महाराष्ट्र में छह और गुजरात में 4 नए केस मिले हैं. देश के 12 राज्यों में फैल चुके ओमिक्रॉन के अब हर तीन दिन में केस डबल हो रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 54, दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14 , गुजरात में 11, केरल में 11, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक केस मिला है.

Show comments
Share.
Exit mobile version