रांची। झारखंड (Jharkhand) में ठंड का व्यापक असर देखने मिलने लगा है. राजधानी रांची (Ranchi) समेत पूरे राज्य में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग (Weather Department) ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.

इस बीच ठंड को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है. विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते पूरे उत्तर और पूर्वी भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ा है. तापमान (Temperature) में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है, इस बीच झारखंड के कई जिलों में हल्की बारिश (Rain) होने की भी संभावना जताई गई है.

बढ़ेगा ठंड का प्रकोप 
मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी भागों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट की संभावना व्यक्त की है. वहीं, राज्य के अन्य भागों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान गिर सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 या 21 दिसंबर से तापमान और कम होगा. ठंड बढ़ते ही झारखंड के कई इलाकों में कोहरा और धुंध लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ने की संभावना है. उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से झारखंड में ठंड और ज्यादा बढ़ गई है, इसका असर रांची समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है.

पहले ही जारी किया गया था ये पूर्वानुमान
मौसम विभाग  की तरफ से प्रदेश में मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया था उसमें कहा गया था कि झारखंड में ठंड और कोहरे का व्यापक प्रभाव दिखेगा. दरअसल, झारखंड में इस साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश को देखते हुए पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी कि इस बार प्रदेश में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version