डोडा। डोडा जिले के अंतर्गत गुंदना के जंगलों में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी जारी है। माना जा रहा है कि अभी भी एक से दो और आतंकी मुठभेड़ स्थल पर छिपे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हरूण के रूप में हुई है। वह किश्तवाड़ में परिहार बंधुओं और आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा व उनके पीएसओ की हत्या में शामिल था। जिले के गुंदना के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना तथा एसओजी के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में अभी तक हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन का आतंकी हरूण मारा गया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।