नई दिल्ली। केरल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. एक दिन में कोविड-19 के 31,445 नये मामले आये हैं. जबकि पूरे देश में 45 हजार से ज्यादा नये मामले दर्ज किये गये हैं. मौतें भी 600 से ज्यादा दर्ज की गयी है.

सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से आये हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 5,031 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 216 मरीजों की मौत हो गयी है. मृतकों की संख्या कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है।

 

बता दें कि मंत्रालय के अनुसार, 25 अगस्त को पिछले 24 घंटों में 37,593 नए कोरोना केस आए थे और 648 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई थी। इससे पहले दिन 25,467 कोरोना मामले आए थे.

केस का ये बढ़ता आंकड़ा देख पुराने स्थिति पर नजर डालने की जरूरत है जब कैस एक लाख के पार जाने में ज्यादा समय नहीं लगा था।

राज्यों के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि लोग सावधानी बरतें वरना इस बार की लहर बहुत बुरा असर करेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version