रांची। राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में लगभग 71 हजार पद सृजित करने की तैयारी है. राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों का पद सृजित किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव विभागीय मंत्री जगरनाथ महतो को भेजा गया है.
विद्यालयों में पद सृजन शिक्षा का अधिकार अधिनियम व छात्र, शिक्षक अनुपात को आधार बना कर करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
गत 20 वर्षों में राज्य स्कूल व विद्यार्थियों की संख्या तो दोगुनी हो गयी, पर शिक्षकों का पद सृजित नहीं हुआ. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
पारा शिक्षक बन जायेंगे सरकारी शिक्षक
पद सृजन के बाद शिक्षकों की नियुक्ति होने से आधे से अधिक पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक बन सकते हैं. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं. 71 हजार पद सृजन के बाद नियुक्ति से 35 हजार पार शिक्षक सरकारी शिक्षक बन सकते हैं. इसके अलावा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में फिलहाल 22728 पद रिक्त हैं.
नियमावली का ड्राफ्ट फाइनल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली का प्रस्ताव भी विभाग के स्तर पर तैयार कर लिया गया है. नियमावली शिक्षा मंत्री को भेजी गयी.
विभागीय मंत्री की सहमति के बाद नियमावली विधि,वित्त व कार्मिक विभाग को भेजी जायेगी. राज्य में पिछली प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 में बनायी गयी थी. नयी नियमावली में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का प्रावधान किया गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. नियुक्ति परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जायेगी.
फाइनल नियमावली को लेकर बैठक आज
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के द्वारा ड्राफ्टिंग कमिटी की बैठक आज बुलाई गई है। बता दें कि बीते रात शिक्षा मंत्री ने पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके बंधु तिर्की और प्रदीप चौबे के साथ एक घंटे तक वार्ता की है। जिसके बाद आज शिक्षा सचिव और ड्राफ्टिंग कमिटी के साथ बैठक होगी और नियमावली पर चर्चा की जाएगी।