नई दिल्ली| भारत में कोरोना वायरस का कहर थोड़ा कम हुआ है और नए मामलों में कमी आई है, लेकिन देशभर में हो रही मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं| पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 2.81 लाख नए मामले सामने आए हैं और 26 दिनों बाद सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं| इससे पहले 21 अप्रैल को 2 लाख 95 हजार 41 नए मामले सामने आए थे|
भारत में कोविड-19 में कमी के बावजूद मौत के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस से 4092 लोगों की मौत हुई है| इससे पहले रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 4077 लोगों की जान गई थी|
Show
comments