एमपी। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार  मंत्री उषा ठाकुर  का कहना है कि जो भी उनके साथ अब सेल्फी  लेना चाहता है, उसे 100 रुपये चुकाने होंगे. उनका कहना है कि सेल्फी की वजह से उनको कार्यक्रम में पहुंचने में देर हो जाती है, इसलिए अब से जो सेल्फी लेना चाहता है, तो उसे 100 रुपये पार्टी फंड में जमा कराने होंगे.

राजधानी भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर खंडवा में मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश में संस्कृति मंत्रालय संभाल रहीं उषा ठाकुर ने कहा, “सेल्फी की वजह से बहुत समय बर्बाद होता है और कई बार इस कारण कार्यक्रमों में देरी से पहुंचते हैं. इसलिए संगठनात्मक दृष्टि से अब जो भी सेल्फी लेना चाहता है, तो उसे बीजेपी की लोकल मंडल यूनिट में 100 रुपये जमा कराने चाहिए.”

 

Show comments
Share.
Exit mobile version