– कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में कई गवाहों के बयान दर्ज
रायबरेली। उन्नाव में रेप पीड़ित को जिन्दा जलाने का मामला रायबरेली की फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। पुलिस ने सोमवार को इस मामले की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी है जिसमें पुलिस ने दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपित शिवम त्रिवेदी को उन्नाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की भी जानकारी दी गई है।
लालगंज के कोतवाल विनोद कुमार सिंह का कहना है कि एक दिसम्बर को ही चार्जशीट अधिकारियों को भेज दी गई थी। कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में कई गवाहों के बयान दर्ज है, जिसमें पीड़ित के रिश्तेदार भी शामिल हैं। चार्जशीट में आरोपितों की कॉल डिटेल्स, लालगंज व रायबरेली में उनके ठिकाने व संबंधियों को अहम प्रमाण के रूप में पेश किया गया है। पुलिस का दावा है कि चार्जशीट में कई अहम गवाहों के बयान और उनकी कॉल डिटेल्स को अहम सबूतों के तौर पर शामिल किया गया है।
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती अपनी बुआ के पास रायबरेली के लालगंज में रहती थी। पांच दिसम्बर को रायबरेली कोर्ट में पेशी पर जाने के लिए जब वह घर से निकली, तभी रास्ते में केरोसिन डालकर उसे जिन्दा जला दिया गया था। उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया लेकिन 90 फीसदी जलने के कारण गंभीर स्थिति में उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के निर्देश दिये थे।