नई दिल्ली।  भारतीय सेना ने हाल ही में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में 134 वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-134) के लिए इंजीनियरिंग पास ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इसके लिए सेना की तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार BE/B.Tech पास हैं वह भारतीय सेना TGC-134 पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2021 से पहले कर सकते हैं. बता दें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई ओवदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 17 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 15 सितंबर, 2021

पद विवरण
134 वां तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC) (जनवरी 2022 में शुरू)- 40 पद

सैलरी
चयनित उम्मीदवार की उम्र 56100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह मिलेगी.

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इन उम्मीदवारों का चयन होने पर डिग्री में उत्तीर्ण होने के साक्ष्य समेत सभी सेमेस्टर/वर्षों की मार्कशीट को इंडियन मिलिट्री एकेडेमी (आईएमए) ट्रेनिंग संस्थान में जमा करना होगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें

Show comments
Share.
Exit mobile version