नई दिल्ली| देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है| ऐसे में कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई का सबसे मजबूत हथियार वैक्सीनेशन ही माना जा रहा है, लेकिन भारत में कोविशील्ड बनाने वाली वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में वैक्सीन की किल्लत जुलाई माह तक बनी रहेगी|

वहीं वैक्सीन की कमी के चलते झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित देश के कई राज्यों ने 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण के कार्यक्रम को कुछ दिनों टाल दिया है| सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने की बात हुई थी लेकिन सप्लाई ना होने के कारण वैक्सीनेशन अभियान में सुस्ती आ गई|

पूनावाला ने कहा कि एक दिन में 100 मिलियन डोज बनाने की क्षमता तक पहुंचने में जुलाई माह तक का समय लग जाएगा| उन्हें अंदाजा नहीं था कि एक साल में एक बिलियन डोज बनाने होंगे|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version