बड़कागांव। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बेचन साव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके ओएनजीसी के प्रभा एनर्जी कंपनी से मांग की है कि स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कोरोनावायरस के चैन को तोड़ने के लिए सरकार तथा आम जनता सरकार की गाइड्लाइन का पालन कर रही है ताकि अपनी जान बचा सके। पर वहीं ओएनजीसी के प्रभा एनर्जी कंपनी के द्वारा काम बंद नहीं किया गया है| इसलिए साव ने मांग की है की उसको फिलहाल रोक दिया जाए ताकि कोरोनावायरस चैन को रोका जा सके।

साव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि नापो खुर्द में प्रभा एनर्जी कंपनी के द्वारा काम किया जा रहा है और उनके वर्कर बाहर से आते हैं जिससे गांव में कोरोनावायरस फैलने की संभावना ज्यादा है। यह काम नापो खुर्द गांव के बीच में चल रही है और कंपनी से वायु प्रदूषण भी हो रहा है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। साथ ही तेज आवाज के कारण रात को दिक्कत भी होती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version