नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर फैले भ्रम के बीच हिंसक प्रदर्शन का सिलसिला राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी जारी रहा। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हिंसक पथराव व आगजनी की घटनाएं हुई। पुलिस प्रशासन बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में लगा हुआ है।

हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रदर्शन दोपहर एक बजे शुरू हुआ। एक दम से भीड़ सीलमपुर टी-पॉइंट पर इकट्ठा होनी शुरू हुई। लोगों ने राष्ट्रीय नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। बाद में पथराव और तोड़फोड़ होने लगी।

इन हिंसक प्रदर्शनों के चलते दिल्ली मेट्रो के सात स्टेशनों सीलमपुर, गोकुलपुरी, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर और बाबरपुर को बंद करना पड़ा। इसके अलावा पिंक लाइन पर जोहरी एनक्लेव और शिव विहार को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version