विशाखापत्तनम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) श्रृंखला का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में बुधवार को खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ओर केएल राहुल की बदौलत शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 227 रन की पार्टनरशिप की। इसी दौरान रोहित ने शानदार शतक ठोककर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित का यह 28वां शतक है वहीं इस साल उनका यह 10वां अंतरराष्ट्रीय शतक (टेस्ट में तीन, वनडे में सात) है। इस तरह रोहित एक साल में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध विशाखापत्तनम में धैर्यभरी पारी खेली। उन्होंने 107 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सातवां शतक है। इसके अलावा रोहित ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए तीन शतक जड़े हैं, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है। इस तरह रोहित के इस साल 10 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं। इस तरह बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर उनसे पीछे हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज सचिन, स्मिथ और वॉर्नर के एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से नौ-नौ अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version