तस्करों से पूछताछ करते एसपी एम तमिल वाणन।
बागीटांड़ के समीप कार चेकिंग के दाैरान पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर
गिराेह के पर्दाफाश के लिए नारकोटिक विभाग से ली जाएगी मदद
कोडरमा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बागीटांड़ के समीप एक हुंडई कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने वाहन पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना सुबह 5 बजे की है। वाहन पर 123 पैकेट में 2 क्विंटल 46 किलोग्राम गांजा लोड था, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए युवकों में मुन्ना राय व संतोष दास वैशाली (बिहार) निवासी शामिल है। इस संबंध में कोडरमा एसपी एम तमिल वाणन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उक्त गांजा को विशाखापत्तनम से बिहार ले जाया जा रहा था। इस मामले में मुन्ना राय, संतोष दास, वाहन मालिक, गांजा भेजने व बेचने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने हुंडई कार को जब्त कर लिया है।

एसपी ने बताया कि मौके पर ही दंडाधिकारी के रूप में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद को भेजकर बरामद गांजे की जब्ती सूची बनाई गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दाेनाें युवकों ने बताया कि वे लोग कुरियर के रूप में एक जगह से दूसरी जगह गांजे को पहुंचाने का काम करते हैं। इसके एवज में उन्हें पर ट्रिप दस हजार रुपए दिए जाते हैं। उसने बताया कि वाहन पटना के जीतेंद्र राय की है। जिसकी जांच की जा रही है।

एसपी वाणन ने बताया कि पुलिस को नवादा की ओर से ट्रक में लोड कर काफी संख्या में मवेशी की तस्करी की सूचना मिली थी। इसे लेकर बुधवार रात से ही बागीटांड़ के पास वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुरुवार ही सुबह नवादा की ओर जा रही हुंडई कार रोक उसकी जांच की गई। जांच के क्रम में वाहन की डिक्की के अलावा वाहन के पिछले सीट के पास काफी संख्या में पैकेट रखा पाया गया। इसकी जांच करने पर उसमें गांजा होने की बात सामने आई।

Show comments
Share.
Exit mobile version