नई दिल्ली। बिहार और उत्तरपूर्वी राज्यों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 12 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम और मेघालय में भी भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणपूर्वी मानसून तय समय से करीब दो हफ्ते पहले ही पूरे देश में आ गया है। उसका कहना है कि बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होगी।
बिहार में रेड अलर्ट जारी
बिहार में मॉनसून पूरे जोर पर है। ऐसे में मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश और वज्रपात को लेकर राज्यभर के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि अगले 72 घंटे में राज्य में कम से कम 100 मिमी बारिश होगी। अबतक हुई बारिश ने पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और राज्य में अबतक 254 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 87 फीसदी अधिक है।
शाह ने बिहार और असम को दिया मदद का आश्वासन
बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार सरकार से संपर्क किया है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात की और उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके अलावा शाह ने असम के मुख्यमंत्री और मंत्री से फोन पर बात कर कहा है कि वह गुवाहाटी के पास ब्रह्मपुत्र नदी के जलस्तर और भूस्खलन की स्थिति का जायजा लेते रहें। शाह ने राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। शाह ने कहा मोदी सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
Show
comments