पश्चिमी हिमालयी भागों की तरफ एक विक्षोभ बढ़ रहा है और अनुमान लगाया जा रहा की 27 मार्च से इसका असर उत्तर भारत के पहाड़ों पर दिखेगा। इसके वजह से पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 28 और 29 मार्च को बिजली कड़कने के साथ-साथ कुछ जगहों पर बारिश व ओले गिरने का अनुमान लगाया है।
राजधानी दिल्ली में शनिवार से तापमान में इजाफा होने के संकेत हैं जो अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। तो वही उत्तराखंड में 27 व 28 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊचांई वाले स्थानों पर शाम के बाद हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है|
Show
comments