देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में देश में करीब 60 हजार मामले सामने आए हैं। टीकाकरण के द्वारा सरकार लगातार इस मुसीबत से लड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। ऐसे में सबके मन में ये सवाल है कि आखिर उन्हें कोरोना की वैक्सीन कब लगाई जाएगी।

देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस बात पर बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा है कि,”जल्द ही आने वाले समय में देश में सभी लोगों (बच्चों को छोड़कर) को कोरोना की वैक्सीन लगेगी| भारत अपने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान में और अधिक लोगों को शामिल करने के लिए इसमें तेजी लाएगा, जिसमें बच्चों को छोड़कर हर उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।” हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा का उल्लेख नहीं किया।

देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 से हुई थी और अब तक साढ़े पाँच करोड़ से भी ज्यादा लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है| सरकार ने बीते दिनों 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण का ऐलान किया है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version