नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, जिसकी वजह से तपन में कमी हुई है, दिल्ली के साथ गुरुग्राम, नोएडा और आस-पास के इलाकों में भी मौसम करवट ले रहा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति के लिए अनुकूल स्थितियां हैं और ये तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके कारण गोवा, कोंकण, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
विश्व मौसम संगठन ने लिखा IMD को पत्र, Amphan के सटीक पूर्वानुमान के लिए की तारीफ
एक हफ्ते तक दिल्ली में होगी बारिश और आज से लेकर आगामी शुकवार तक रोजाना दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, इस दौरान तेज हवा चलेगी, पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी, इस बीच सप्ताहंत यानी शनिवार को बारिश के भी आसार हैं तो वहीं, 15 जून से गर्मी परेशान कर सकती है, जबकि 20 जून तक मानसून के पहुंचने के आसार है, जिसके कारण दिल्ली में बारिश होगी, फिलहाल अगले 7 दिनों तक दिल्ली में मौसम सुहाना रहने के आसार हैं।
ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात गति’ का खतरा, भारी बारिश के आसार, Orange Alert जारी
Weather Alert: 6 राज्यों में होगी भारी बारिश, मुंबई में इस दिन पहुंच रहा है मानसून |
देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार
तो वहीं देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं, बंगाल की खाड़ी में दबाव बनने से पहले ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ऑरेंज अलर्ट पर हैं तो वहीं मानसून और साइक्लोन के असर के चलते अगले 48 घंटों के दौरान देश के करीब 10 राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका है। आईएमडी ने कहा है कि गुजरात, दमनदीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, नॉर्थ ईस्ट, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़ , पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश की आशंका है, मौसम विभाग ने सबको सचेत रहने के लिए कहा है।
इन राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बदरा
तो वहीं आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि उत्तराखंड के रूड़की, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, एमपी और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है और इस दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान है, आईएमडी ने इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
निजी एजेंसी स्काईमेट ने भी कही ये बात
जबकि निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी के मध्य पूर्वी हिस्सों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा यह पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके प्रभाव से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर बारिश होने की संभावना है और ये सिलसिला 10 जून तक जारी रहेगा,इसके अलावा तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश होगी। 9 जून से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी, जबकि मध्य भारत के अनेक हिस्सों में आगामी निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते 11 से 15 जून के बीच काफी व्यापक बारिश देखने को मिलेगी।