मुंबई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी की 137वीं पासिंग आउट परेड को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवाद के मामले में बेनकाब और अलग-थलग पड़ चुका है। वह (पाकिस्तान) आतंकवाद के रास्ते छद्म युद्ध के सहारे भारत से लड़ना चाहता है, लेकिन वह कभी हमसे जंग नहीं जीत सकेगा। हम दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

सिंह ने कहा, “हमारी इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जाता है। पाकिस्तान 1948, 1965, 1971 एवं 1999 में हुए युद्धों में हारकर यह बात जान चुका है कि वह भारत से नहीं जीत सकता। यही कारण है कि अब वह आतंकवाद के सहारे भारत से लड़ना चाहता है।”

रक्षामंत्री सिंह कहा कि हम देश के लोगों की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि कोई हमारी जमीन पर आतंकवादी कैंप चलाता है या फिर किसी हमले में शामिल होता है तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देने में समर्थ हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version