पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बजट के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। मांझी ने विशेष राज्य के दर्जे की उनकी मांग पर तल्ख टिप्पणी करते हुए शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार काफी कमजोर मुख्यमंत्री हो चुके हैं।
केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जीतनराम मांझी ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे वाली मांग की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तो बिहार के विशेष राज्य का दर्जा मांगते-मांगते मुंह थेथरा गया लेकिन केन्द्र सरकार इस पर कोई पहल नहीं कर रही है। बजट के मौके पर विशेष राज्य की चर्चा छेड़ते हुए मांझी ने नीतीश कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई।
मांझी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार का प्रशंसक रहा हूं लेकिन आज के वक्त वे कमजोर हो चुके हैं। कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं और भाजपा के इशारे पर चल रहे हैं। अब वे कोई भी फैसला खुद नहीं लेते।
वहीं प्रशांत किशोर के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा से दवाब पड़ने के बाद ही प्रशांत किशोर को पार्टी से हटाया। सीएए-एनआरसी का वे पार्टी के अंदर रहकर विरोध कर रहे थे। भाजपा को खरी-खोटी सुना रहे थे, जो भाजपा आलाकमान को रास नहीं आ रहा था।