बीजिंग। कोरोनावायरस के चीन में तेजी से फैलने के कारण दिग्गज आईटी कंपनी एप्पल ने शनिवार को घोषणा की कि उसने चीन में अपने स्टोर्स, कॉर्पोरेट ऑफिस और संपर्क केन्द्रों को 9 फरवरी तक के लिए बंद कर रहा है।

इस वायरस के फैलने के कारण सरकार ने ल्यूनर ईयर हॉलिडे को भी बढ़ा दिया है। साथ ही कई प्रांतों और शहरों ने कंपनियों से इन छुट्टियों को और बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।

एप्पल ने बयान जारी कर कहा, “हम कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमने एहतियातन और जाने माने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हालिया सुझाव के आधार पर यह फैसला किया है। हालांकि हमारे ऑनलाइन स्टोर्स खुले रहेंगे। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”

उल्लेखनीय है कि चीन में अब तक कोरेनावायरस से 259 लोगों की मौत हो गई है साथ ही लगभग 12000 के करीब लोग संक्रमित है।

इससे पहले एप्पल कंपनी के सीईओ डिम कुक ने कहा था कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों के चीन जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही कुछ डोनेशन देकर अपना सहयोग भी दे रहे हैं। चीन में एप्पल स्टोर के उनके ऑपरेटिंग आर्स को घटा दिया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version