लखनऊ में कार सीख रही महिला ने सड़क के किनारे काम कर रहे तकरीबन आधा दर्जन मजदूरों पर कार चढ़ा दी. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाली महिला बक्शी का तालाब इलाके के चंद्रिका देवी रोड के किनारे कार सीख रही थी. इस दौरान सड़क के किनारे काम कर रहे मजदूरों पर अचानक से तेज रफ्तार कार (UP-65-BL-3629) चढ़ गई. कार को एक महिला चला रही थी. इस घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पास के अस्पताल में मजदूरों को ले जाया गया जहां पर एक बुजुर्ग मजदूर की तत्काल मौत हो गई. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसपी लखनऊ ग्रामीण हृदेश कुमार के मुताबिक, महिला गोमती नगर की रहने वाली है और आरोपी का नाम पूजा सिंह है. महिला चंद्रिका देवी दर्शन करने जा रही थी. इस दौरान रोड का कार्य कर रहे मजदूर सड़क किनारे आराम कर रहे थे. गाड़ी चला रही महिला ने उन सभी मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बुद्धा के रूप में हुई है.

पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाने में लगी है. पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया है. पुलिस कार की तलाशी भी ले रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, महिला कार चलाना सीख रही थी और कार बेकाबू हो गई जिससे ये घटना हो गई.

Show comments
Share.
Exit mobile version