रांची। रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित 23 पुलिस अधिकारी और पदाधिकारी को 26 जनवरी को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को पत्र लिखा है।

 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के अवसर पर राज्यपाल के द्वारा राज्य पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों को पदक वितरण किए जाने के लिए 10 मिनट का समय देने की कृपा की गयी थी।

 

ऐसे में अनुरोध है कि गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर राज्यपाल द्वारा रांची जिला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के अवसर पर उक्त पदक वितरण किए जाने के लिए 10 मिनट( सुबह के 9.25 से 9.35 बजे तक) समय देने की कृपा की जाए, ताकि झारखंड राज्य के पदाधिकारियों और कर्मियों को पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जा सके।

 

वीरता पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों में आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी बिभास तिर्की, डीएसपी शंभू सिंह, डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी, सिपाही हेमंत कुमार चौधरी, सिपाही अजीत कुमार, सिपाही संजीव कुमार सिंह, हवलदार जुरेंद्र सोए, सिपाही राजेश कुमार साहू, सिपाही शशि रंजन कुमार,सिपाही तसादुक अंसारी और हवलदार बैजनाथ ठाकुर शामिल है। जबकि बेहतर अनुसंधान के लिए इंस्पेक्टर मणि भूषण प्रसाद, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी नीरज कुमार और सब इंस्पेक्टर पुष्पराज का नाम शामिल है। वहीं, दूसरी ओर असाधारण आमसूचना पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों में सब इंस्पेक्टर हुलास पूर्ति, डीएसपी मनीष टोप्पो, एएसआई जॉन प्रकाश सुरीन, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार राय, सुजय कुमार देय और लॉरेंस गुड़िया शामिल है।

Show comments
Share.
Exit mobile version