रांची। पार्वती मोदी की बच्ची जो मात्र 2.5 किलो और चार माह की है। बच्ची के दिल में छेद था जिससे जन्म के बाद से ही उसे अस्पताल में ऑक्सीजन और जीवन रक्छ्क दवाईयों पर रखा गया था।

वह रिम्स आने से पहले नारायणा हृदयालय जमशेदपुर में भर्ती थी। वहॉ ऑपरेशन नहीं हो पाने की स्थिति में उसे उसके परिजन रिम्स शिशु रोग विभाग लेकर आये। वहाँ से फिर वह डॉक्टर के पास आई। वह पुरुलिया बंगाल की रहने वाली है। जांच में उसके दिल में सुराग का पता चला। सुराग की वजह से फेफड़े का प्रेसर काफी बढ़ गया था। इस बीमारी की वजह से उसका वजन नहीं बढ़ रहा था।

बच्ची को ऑपरेशन से पहले 2 लीटर ऑक्सीजन की प्रति मिनट जरुरत पड़ रही थी। इतने छोटे बच्चे का ऑपरेशन रिम्स के इतिहास में पहली बार हुआ है। ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उसे कुछ दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी।

ऑपरेशन डॉ राकेश चौधरी कार्डियक सर्जन रिम्स के नेतृत्व में सीनियर रेसीडेन्ट सर्जन डॉ संजय, जूनियर रेसिडेंट डॉ कृतिका की मदद से किया गया। ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ मुकेश, डॉ नितेश, डॉ खुसबू, डॉ अतिपृय, डॉ अश्विनी, परफयूजनीस्ट अमित कुमार सिंह, ओटी असिस्टेंट शमीम, राजेन्द्र ,उपेन्द्र, गोल्डी व प्रीति की अहम भुमिका रही।

Show comments
Share.
Exit mobile version