बरकट्ठा| बरही अनुमण्डल पत्रकार एकता मंच (ट्रस्ट) ने चार सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। बताते चले कि अनुमण्डल पत्रकार एकता मंच(अपेम) पत्रकारो के संघर्ष में मजबूती के साथ हमेशा तत्पर रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी में राज्य के एक दर्जन से अधिक पत्रकार काल के गले में में समा गए। अपेम ने कोरोना काल के दौरान दिवंगत हुए पत्रकारो के परिजनों को 25 लाख मुआवजा व उनके एक आश्रित को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी, कोरोना काल में समाचार संकलन के दौरान कोरोना संक्रमित होने पर अनुमंडलीय स्तर पर पत्रकार कोविड वार्ड की व्यवस्था करना, पत्रकारो को फ्रंटलाइन वारियर्स की मान्यता देते हुए 50 लाख की बीमा एवं आंचलिक पत्रकारो को कोरोना काल में आर्थिक मदद के रूप में 5 हज़ार प्रति मास प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।

ज्ञात हो कि इस संकट काल में पत्रकार जान जोखिम पर रखकर सरकार के संदेशों व जनसमस्याओं को लोगो तक पहुंचा रहे है। अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने कहा कि समाचार संकलन के लिए पत्रकार घर से बाहर निकलते है। जान की परवाह किये बिना सरकार व जनता के बीच सेतु का काम करनेवाला पत्रकार लाचार है। देश के कई राज्यो में पत्रकारो को बीमा व अन्य सुविधाएं मिल रही है। झारखण्ड सरकार को भी पत्रकारो के विषय मे सोचना होगा और इसी संकट काल में एक पहल की जरूरत है।

Show comments
Share.
Exit mobile version