चरही| मौसम के बदलते रंग रूप ने एक ओर जहां चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोगों को राहत दी है तो वही रविवार को आए बारिश और तूफान ने चरही सहित पूरे कोयलांचल क्षेत्र की बिजली को बाधित कर दिया। 24 घंटे से भी अधिक समय हो जाने के बाद भी क्षेत्र में बिजली बाधित थी। जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। आंधी तूफान आने के बाद लगातार बिजली बाधित रही और सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया रहा। तो वही बिजली बाधित रहने के कारण सीसीएल प्रबंधन को भी कोलियरी में बहुत तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
बिजली बाधित होने का स्पष्ट कारण तो पता नहीं चल पाया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आया आंधी तूफान के कारण किसी तकनीकी खराबी को लेकर बिजली व्यवस्था बाधित है। मौजूदा दौर में लगभग सारे जरूरी काम बिजली के भरोसे ही किए जाते हैं ऐसे में बिजली बाधित होने से लोगों को काफी समस्या हुई।