रांची। दशम फॉल थाना पुलिस ने 28 लाख का डोडा जब्त किया है। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में बिरसा मुंडा , सनिका मुंडा, मोहम्मद तसलीम खां और फाजिल खां शामिल है। इनके पास 67 बोरा में 1630.67 किलो डोडा( नशीला पदार्थ), एक 12 चक्का ट्रक (यूपी25 सिटी 2209) और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टाटा की ओर से एक 12 चक्का ट्रक जो ब्लैक ऑरेंज रंग का तिरपाल से ढका हुआ है। उसमें अवैध रूप से नशीला पदार्थ डोडा तस्करी कर ले जाए जा रहा है। ट्रक एनएच -33 मुख्य मार्ग होते हुए रांची की तरफ आने वाला है।

सूचना के बाद बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने दशम फॉल यात्री शेड के पास पहुंच कर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक ट्रक तेजी गति से टाटा की ओर से आया जिसे पुलिस बल ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और ट्रक लेकर भागने लगा, जिसे छापेमारी टीम ने पीछा करके पकड़ा। एसपी ने बताया कि डोडा को तस्करी कर यूपी ले जाया जा रहा था, जहां बरामद डोडा की कीमत लगभग 28 लाख के आसपास है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version