गुमला। नशेड़ी पति बरतिया उरांव को पता ही नहीं चला कि उसकी पत्नी बसंती उराईन (42) की लाश तीन दिनों से घर में पड़ी हुई है। इस बात का पता चला तो भी उसने यह बात छिपाये रखा। यह वाकया घाघरा थाना क्षेत्रांतर्गत सेहल गांव की है। शनिवार की सुबह उस घर के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को तेज दुर्गंध महसूस हुआ। पुलिस को यह सूचना स्थानीय पत्रकारों के माध्यम से मिली। सूचना पाकर घाघरा के थाना प्रभारी आकाश पांडेय व एसआई कौशलेंद्र कुमार सेहल गांव पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा कमरे का दरवाजा खटखटाया गया। दरवाजा खोलने पर देखा गया कि मच्छरदानी के अन्दर महिला का शव पड़ा है। मखिया भिनभिना रही है एवं तेज दुर्गंध आ रही है।

इधर, मृतका बसंती के पति अपने रिश्तेदारों को बुलाने अपने पैतृक घर बरांगपाट निकल चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि बसंती उराइन को अंतिम बार मंगलवार को उसके घर के बाहर देखा गया था। उसके बाद से वह दिखाई नहीं दी । मृतक का पति बरतिया उरांव अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य की सूचना पाकर नौ दिन पूर्व ही ईट भट्टे से घर वापस आया था।

ग्रामीणों के अनुसार बसंती की तबियत विगत तीन महीने से खराब थी और निजी चिकित्सक से दवा ले रही थी। बसंती बहुत ज्यादा शराब पीती थी। उसका पति बरतिया भी शराब का काफी सेवन करता था। प्रतीत होता है कि मंगलवार की रात में ही बरतिया की पत्नी बसंती की मौत हो गयी और बरतिया नशे की हालत में एक ही कमरे में अब तक शव के साथ रह था। बरतिया मूल रूप से घाघरा बरांगपाट का रहने वाला है । इधर पति के अलावे कोई बच्चे बसंती के साथ नही थे। थाना प्रभारी आकाश पांडेय ने बताया कि मृतका बसंती के भाई से दूरभाष पर बात हुई है। उसने कहा है कि उसके आने का इंतजार किया जाय। टोटो से भी बसंती के रिस्तेदारों के आने की सूचना है।

Show comments
Share.
Exit mobile version