मेदिनीनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हुसैनाबाद में सोमवार को बिल्डिंग का छज्जा गिर जाने से कई छात्राएं जख्मी हो गई। कई को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए चार छात्राओं को मेदनीनगर अस्पताल भेजा दिया है। इनमें
प्रियंका कुमारी, कुसुम कुमारी, कविता कुमारी, सरस्वती कुमारी, मीरा कुमारी और शोभा कुमारी शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार प्रियंका कुमारी और कुसुम कुमारी की स्थिति गंभीर बताई गई है।
इस घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी रतन कुमार सिंह और अंचल पदाधिकारी नंदकुमार राम ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार ने घटनास्थल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर जांच में जुट चुके हैं।
जानकारी के अनुसार इस डिपार्टमेंटल बिल्डिंग का निर्माण एमएस उपेंद्र सिंह के द्वारा कराया गया था। इसकी प्रकलन राशि 1,48,000 एक लाख अड़तालीस हजार लगभग बताई गई है। यह बिल्डिंग इसी वर्ष पूर्ण हुई है। घटना के समय वार्डेन मौजूद नहीं थीं। घटना के समय विद्यालय में मात्र एक नाइट गार्ड और प्रभार के रूप में एक शिक्षिका राखी मुक्ता ही मौजूद थीं। घटना के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि घटित घटना जांच विषय हैं। इस समय बच्चियों का बेहतर इलाज कराया जायेगा।