हजारीबाग। शहर के बीचों-बीच इंद्रपुरी चौक के निकट में अवस्थित शास्त्री नगर की पुलिया विगत छह माह से टूटी हुई थी, जिससे आवागमन बाधित था। किसी तरह मिट्टी व टुकड़ा ईंट डालकर मुहल्लावाले ने आवागमन का वैकल्पिक मार्ग बनाया था। बारिश हो जाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दोपहिया व चारपहिया वाहनों का आना जाना भी बंद था। वहीं दुषित पानी जमा हो जाने की वजह से दुर्गंध फैल रहा था। इस कोरोना काल में लोगों को गम्भीर बीमारी होने का डर सता रहा था। कई लोग बीमार भी हुए।

इसी टूटी पुलिया से होकर अस्पताल तक गए। वहीं असमय बारिश से तो मुश्किल और बढ़ गयी। थकहार कर लोगो ने शास्त्री नगर में निवास करनेवाले भाजपा नेता सह एके मिश्रा फोन्डेशन के प्रभारी अनिल मिश्रा के नेतृत्व में टूटी पुलिया का निर्माण करने का मन बनाया। मुहल्लावालों ने कुदाल, गैता, कढ़ाही के सहारे सीमेंट गिट्टी रड व बालू का जुगाड़ कर मात्र दो दिनों के अंदर इस बारिश में ही श्रमदान कर पुलिया का निर्माण कर डाला। वहीं पेयजल पाइप के लिए किए गए गड्ढे सहित जहां-तहां कीचड़युक्त मिट्टी को भी लोगों ने साफ कर कीचड़ से निजात दिलाया। इस कार्य से लोगों मे काफी खुशी देखी गई।

इस संबंध में भाजपा नेता अनिल मिश्रा ने कहा कि पुलिया निर्माण के लिए खुद मैंने नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के यहां कई दफा गुहार लगाया पर निराशा ही हाथ लगी। थकहार कर हमलोगों ने श्रमदान कर पुलिया निर्माण करने के लिए ठान लिया और मंगलवार व बुधवार को इस कठिन वक्त में पुलिया का निर्माण कर डाला। श्री मिश्रा ने कहा कि हौसला अगर हो तो पहाड़ को भी राय बनाया जा सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version