बाजार में दहशत का माहौल

एसडीओ किया स्थल निरीक्षण

बरही। बरही बाजार, धनबाद रोड का एक व्यवसायी कोरोना संक्रमित निकला है। संक्रमित व्यवसायी का इलाज रांची के एक अस्पताल में किया जा रहा है। संक्रमित निकलने की खबर बाद बरही बाजार व आसपास में दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार संध्या समय बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने बरही बीडीओ अरुणा कुमारी व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के साथ संक्रमित व्यक्ति के दुकान व मकान का जायजा लिया। एसडीओ ने संक्रमित व्यक्ति का पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित के दुकान समेत उसके अगल-बगल के 4-4 दुकानों को फिलहाल बंद रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के बरही पूर्वी पंचायत अंतर्गत उनके मोहल्ले को कंटेंटमेंट जॉन बनाने की बात की। संक्रमित व्यक्ति के मोहल्ले के निकास द्वारों पर बैरियर लगाने का निर्देश उपस्थित बीडीओ को दिया। व्यवसायी कैसे संक्रमित हुआ, इस बारे में एसडीओ ने बताया कि यह बताना फिलहाल मुश्किल है। हो सकता है कि उसके दुकान में कोई संक्रमित व्यक्ति आया हो, इसलिए इस विषय पर अभी कुछ नहीं कहेंगे यह जांच का विषय है। फिलहाल उसका इलाज रांची में चल रहा है।बुधवार को संक्रमित के मोहल्ले में मेडिकल टीम भेजी जाएगी। स्थल निरीक्षण के दौरान स्थानीय मुखिया छोटे ठाकुर भी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version