खूँटी (स्वदेश टुडे)। आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कोविड वैक्सिनेशन, टेस्टिंग व अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए कि प्रत्येक प्रखण्ड में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसमें प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर द्वारा सम्बन्धित चार-चार पंचायतों में योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इसमें उचित कार्ययोजना बनाकर पंचायतों में विशेष अभियान चलाए जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि इस अभियान में विशेष रूप से जे.एस. एल.पी.एस की सखी मण्डल की दीदियों द्वारा ग्रामीणों को व्यापक रूप से जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा प्रत्येक घरों में लाल, हरे अथवा पीले स्टीकर लगाए जाएंगे। इसमें जिस घर मे एक भी व्यक्ति ने कोरोना टीका नहीं लिया है उस घर के बाहर लाल स्टीकर, जिस घर में कुछ व्यक्तियों ने कोरोना टीका लिया है उस घर के बाहर पीला स्टीकर एवं जिस घर के सभी व्यक्तियों ने कोरोना टीका ले लिया है उस घर में हरा स्टीकर लगाए जाय। साथ ही लोगों को व्यापक स्तर पर जागरूक किया जाय। 

इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान कोविड की वस्तुस्थिति, कोविड को लेकर आगे की जाने वाली व्यवस्था, शहरी व ग्रमीण क्षेत्र अंतर्गत कोविड रोकथाम के अलावा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कोविड टास्क फोर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने हेतु पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर कोविड वैक्सिनेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना आवश्यक है। इसके लिए समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक पंचायत से वाहन प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। साथ ही जिले के प्रत्येक टोलों तक पहुंच बनाते हुए लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जाय।

क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत लोगों को टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक कर उन्हें टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें। जिले को कोरोनावायरस से सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण शत प्रतिशत करवाना काफी आवश्यक है।

Show comments
Share.
Exit mobile version