बरकट्ठा। एशिया का ऊष्णतम कुंड सूर्यकुंड जो बरकट्ठा प्रखंड की पहचान है,की विकास थम गई है। इस बाबत भाजपा नेता राजकुमार नायक ने बताया की अप्रैल 2021 में सूर्यकुंड विकास कमिटी के नाम से एक कमिटी बनाई गई थी। इस कमिटी में प्रखंड क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति ,जनप्रतिनिधि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। सूरजकुंड विकास समिति की बैठक स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव की उपस्थिति में गई थी। बैठक में बड़े उत्साह से शौचालय निर्माण व देखभाल,गेस्ट हाउस में ठंडा पानी की व्यवस्था,नदी किनारे कुंआ का निर्माण, सूरजकुंड परिसर की देखभाल के लिए दो गार्ड की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई थी जो अब तक कागज के पन्नों में ही हो पाया है। वही स्थानीय विधायक भी विकास समिति की प्रथम बैठक के बाद चुप्पी साधे हुए हैं। श्री नायक ने कहा की सूरजकुंड विकास समिति का गठन होने से लोगों को नई उम्मीद जगी थी कि अब इसका विकास होगा किंतु न जाने किसकी आंख लग गई। पुनः किसी ने इस ओर चर्चा करना तक उचित नहीं समझा।
बेलकपी पंचायत प्रधान गुड्डी देवी कहती हैं कि समिति गठन तो हुआ किंतु धरातल पर इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया। यहां के विकास से सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर तो मिलते ही साथ ही साथ यह एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होता। मैं उन तमाम लोगों से अपील करना चाहूंगी कि सूरजकुंड धाम का विकास के लिए जल्द ही बैठक किया जाए और जो समिति बनाई गई उसे कार्य रूप दिया जाए।
Show
comments