हजारीबाग। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी का जो मामला प्रकाश में आया है, उसे लेकर पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष व जिला महासचिव मनोज नारायण भगत ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को ट्वीट कर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जहां एक ओर झारखंड सरकार अपनी ओर से झारखंड वासियों की जान बचाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग चंद पैसे की लालच में अपने नियम और धर्म को छोड़कर झारखंड सरकार को बदनाम करने को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे जीवन रक्षक चीजों को बेचने का जघन्य अपराध कर रहे हैं।

इन चोरों ने 200 के करीब ऑक्सीजन सिलेंडर और 60 रेगुलर चोरी करके हॉस्पिटल से बाहर ले जाकर बेचना, कहीं ना कहीं वहां के सुरक्षा एजेंसियों को, वहां के पदाधिकारियों को कटघरे में खड़ा करती है। पूरे मामले पर गौर किया जाए तो इसमें बहुत सारे लोगों की संलिप्तता उजागर हो सकती है। इस जघन्य अपराध करने वाले के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध हजारीबाग जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से किया और इनसे आग्रह किया है।क्योंकि यह आपदा का समय है और एक-एक सांस की कीमत है, लोग एक-एक करके अपने परिजनों को खोते आ रहे हैं। ऐसे विषम परिस्थिति में जिन लोगों की संलिप्तता उजागर होती है उन पर निश्चित तौर पर हत्या का केस दर्ज होनी चाहिए और उन को तुरन्त जेल भेजा जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी के जान के साथ ,किसी के साथ के साथ इस तरह की खिलवाड़ नहीं हो पाए।

Show comments
Share.
Exit mobile version