हजारीबाग। युवा समाजसेवी सह युवा समाजसेवी रितेश खण्डेलवाल ने वैक्सीन का पहला डोज कोर्रा स्थित क्रोंच कन्या महाविद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच कर लिया। मौके पर रितेश खण्डेलवाल ने 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के बीच के अभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अति शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं उन महान वैज्ञानिकों का सहृदय आभार प्रकट करता हूं जो अथक परिश्रम के साथ दिन-रात एक करके भारत में निर्मित स्वदेश वैक्सीन को हम सब भारतवासियों के लिए समर्पित किया। स्वदेश में निर्मित या वैक्सीन बेहद ही प्रभावी और सुरक्षित है। लोग अफवाहों से बचें इस कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। अतः आप सभी लोग अपनी बारी आने पर अवश्य कोरोना का टीका लगवाएं और स्वयं सहित अपने संपूर्ण परिवार को भी वैक्सीन लगवाए और बचाएं महामारी से बचाएं।

Show comments
Share.
Exit mobile version