बरकट्ठा संवाददाता

बरकट्ठा प्रखंड के चेचकपी पंचायत के अंतर्गत केवालु ग्राम में नौघरिया टोला में लोगों को आने जाने का रास्ता बहुत ही जर्जर अवस्था में है। बीच में एक छोटा सा नाला पड़ता है जहां पर लोग अपने से बिजली का पोल डालकर उसके ऊपर चढ़कर लोग आने जाने को विवश हैं। बरसात के दिनों में इन लोगों के साथ काफी समस्या होती है।

यह पुल दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल आते जाते हैं। कई बच्चों का हाथ पैर टूट चुका है । पिछला वर्ष एक बच्चा इस पुल को पार करने के क्रम बरसात में बह गया था। इस गांव में लगभग 300 आबादी है।

गांव के जानवर भी इसी रास्ते  से आते जाते है जिसके कारण कई बार जानवर गिरकर जख्मी हो जाते हैं । इस गांव में जब किसी का शादी समारोह होता है तो दूल्हे तथा बाराती का गाड़ी नाला के इस पार ही रुक जाती है तथा दूल्हे और बारातियों को पैदल गांव जा कर शादी करना पड़ता हैं। स्थानीय निवासी प्रकाश साव ने कहा कि हम लोग कई बार जनप्रतिनिधियों से तथा स्थानीय विधायक और मुखिया से इस पुल के निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके हैं किंतु पुल का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है।केवल हम लोगों को आश्वासन दिया जाता है कि बना दिया जाएगा। अब हम लोग मजबूर होकर किसी भी जनप्रतिनिधि को वोट नहीं देंगे क्योंकि चुनाव के वक्त सभी लोग आकर वादा किए थे किया पुल बना दिया जाएगा किंतु चुनाव जीतने के बाद एक बार भी इस गांव में कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आए हैं। कलावती देवी ने कहा कि हमारे बच्चे स्कूल इसी रास्ते से जाते हैं। और कई बार गिरकर जख्मी हो चुके। गर्भवती महिलाओं को परसों कराने में रात में काफी परेशानी होती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version