हजारीबाग/ बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड व अंचल कार्यालय कर्मियों की मनमानी तथा कार्यशैली को देख व जनता द्वारा बताई गई कर्मियों की मनमानी को सुनकर विधायक अमित यादव का गुस्सा फूट पड़ा तथा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट को बंद कर विधायक धरना पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए। 11:30 बजे तक बैठने के बाद बीडीओ को जानकारी हुई तो आनन-फानन में पहुंचकर मुख्य गेट से धरना पर बैठे लोगों को उठने का आग्रह किया। विधायक ने बताया कि 11:30 बजे तक प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का कोई भी कर्मी ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि यहां के लगभग कर्मी समय पर उपस्थित नहीं होते और ना ही समय पर कार्यो का निष्पादन करते हैं जिनकी शिकायत मुझे लोगों से बार-बार मिल रही थी।

उन्होंने कहा कि लोगों से यह शिकायत मिली है कि यहां के कर्मी बिना पैसों के कोई कार्य नहीं करते, ना ही वे अपने उत्तरदायित्व को समझते हैं। इन सारे कारणों से हम लोगों ने मुख्य गेट के पास धरना दिया है तथा गेट को जाम किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मैंने उपायुक्त को दी है। समय पर नहीं आने वाले कर्मियों की हाजिरी काटी जाएगी व विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि यहां के कर्मियों द्वारा आवेदन गायब कर दिया जाता है।

उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी आवेदन आपको मिले उसका रिसिविंग आवेदक को दिनांक, पत्रांकके साथ दें अन्यथा यहां से जा सकते हैं। साथ ही कहा कि जनता इनके रवैया से क्रोधित है यदि स्थिति में सुधार न किया गया तो मैं जनता के साथ पुनः धरने पर बैठुंगा तथा कर्मी परिणाम भुगतने को तैयार रहें। मौके पर समाजसेवी दर्शन सोनी, कलीम खान, अशोक गुप्ता ,शंकर यादव, शमीम अंसारी ,श्रीकांत पांडेय, शेर मोहम्मद, रीतलाल प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version