चरही। झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में प्रखण्ड के चुरचू गांव के निवासी लखन यादव की पत्नी अनीता देवी (उम्र 25 वर्षीय) की मौत झोलाछाप डॉक्टर राम पुकार वर्मा के द्वारा गलत इलाज से हो गई। घटना शुक्रवार के दोपहर लगभग ढाई बजे की है। परिजनों की मानें तो अनीता देवी अपनी इलाज करवाने डॉक्टर रामपुकार वर्मा के क्लीनिक इलाज करवाने आई थी। जहां डॉक्टर द्वारा सुई दी गई जिसके बाद महिला की तबीयत और बिगत गयी और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। इधर मृतिका के पति मजदूरी करने औरंगाबाद ,बिहार गया हुआ है। घटना की जानकारी दूरभाष पर परिजनों ने उसके पति को दे दी। इधर परिजन का कहना है की महिला को तुरन्त आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अनीता देवी की दो बेटीया प्रिया कुमारी (9 वर्षीय), रिया कुमारी (6 वर्षीय) है। मृतिका का माँ -बाप व भाई नही है वह अनाथ थी।

घटना के जानकारी मिलते ही चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोष्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि चुरचू प्रखण्ड के दर्जन भर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों की कमी से जुच रहे है। स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी होने से लोग ऐसे डॉक्टरों से उपचार करवाने को मजबूर है। इस समस्या को लेकर जब भी प्रखण्ड के स्वास्थ्य प्रभारी से बात करने की कोसिस जाती है तो उनके द्वारा सवाल को टाल दिया जाता है। अब ऐसे में प्रखण्ड के लोगो की जिंदगी भगवान भरोसे रह गयी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version