खूँटी। झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव के बयान पर आज अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ खूँटी इकाई के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया । इस दौरान शिक्षकों ने वित मंत्री के बयान पर आक्रोश जताया। इस पर उन्होंने डॉ रामेश्वर उरांव को उनके बयान को वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज लगाएंगे काला बिल्ला। खूँटी जिला आजाप्ता के अध्यक्ष ने कहा कि वित्त मंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना निंदनीय बयान है। इस बयान को वे वापस लें। आजाप्ता उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार जिस कार्य के लिए बहाली की है। केवल वही कार्य कराए। यहाँ तक कि शिक्षकों को स्वास्थ्य विभाग से लेकर खाद्य आपूर्ति तक का कार्य सौंप दिया जाता है। पहले इन सभी पहलुओं पर विचार करते फिर कुछ कहते तो बात होता। पर ये बात कहकर शिक्षकों का अपमान किए हैं।
इस दौरान आजाप्ता के जिलाध्यक्ष एरियल अनिल कण्डुलना, जिला उपाध्यक्ष रवि रमन त्रिपाठी, महासचिव आभा लकड़ा, संगठन मंत्री रघुनाथ महतो, सहित सभी शिक्षकों ने ब्लैक रिबन बांधकर विरोध जताया।

Show comments
Share.
Exit mobile version