बरही। अनुमंडल अंतर्गत बरही प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ओरपरता में जेएसएलपीएस के माध्यम से आजीविका महिला ग्राम संगठन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद कयूम अंसारी शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और महिलाओं के बीच एक-एक रजिस्टर का वितरण किया। कार्यक्रम के संचालन कर्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में 7 दिनों तक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें मुर्गी पालन, बकरी पालन इत्यादि शामिल है। इस कार्यक्रम में जिप सदस्य प्रतिनिधि ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी। इस कार्यक्रम में 8 समूह के सभी 90 महिलाएं उपस्थित थी। साथ ही जिला परिषद प्रतिनिधि कयूम अंसारी, वार्ड सदस्य प्रयाग यादव, रामचंद्र यादव, दिनेश यादव, महिला मंडल अध्यक्ष ललिता देवी, सचिव सावित्री देवी रामावती देवी इत्यादि शामिल हुई।

Show comments
Share.
Exit mobile version