दर्दनाक हादसे व वारदातों के बीच गुजर गया वर्ष 2021
दो खौफनाक हादसे से दहल उठा कटकमसांडी
एक गदोखर में तालाब में डूबने से पांच मासूमों की मौत और दूसरा रोमी में दम घुटने से पति पत्नी व मासूम की मौत
प्रेम प्रसंग, सड़क हादसे व खुदकुशी के मामले भी छाए रहे
कटकमसांडी (हजारीबाग)। सड़क हादसे, प्रेम प्रसंग व खुदकुशी के मामले को लेकर वर्ष 2021 लगातार चर्चा में रहा। वहीं कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र दो खौफनाक व दर्दनाक हादसे ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया। इनमें पहला हादसा 23 मार्च 2021 को गदोखर तालाब में पांच मासूमों की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से हुई मौत है। इस हादसे में 11 वर्षीया दुर्गा कुमारी, 13 वर्षीया निकिता कुमारी, 14 वर्षीया काजल कुमारी और दो भाई बहन 12 वर्षीया रिया कुमारी और 10 वर्षीय रिसू कुमार की मौतें हुई। वहीं दूसरा दर्दनाक मंजर 20 दिसंबर 2021 को रोमी गांव में घटित हुई। इस हादसे में दम घुटने से 37 वर्षीय रिंकू खान, 30 वर्षीया पत्नी निकहत परवीन व 10 वर्षीय पुत्र अरसद खान की मौतें हुई। मौत का कारण धुएं से दम घुटना बताया गया। जबकि वर्ष 2021 की अप्रैल माह में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के चपेट में आने से एक के बाद एक दर्जनो लोगों की असामयिक मौत से लोग सहम व सिहर गए। इधर वर्ष 2021 में घटित सड़क हादसों में 20 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ता व रोमी निवासी कैलाश राणा की मौत हाईवा के चपेट में आने से होगी। 04 जनवरी को अर्धनिर्मित पीएम आवास का छत गिरने से जख्मी सात वर्षीय बालक विकास कुमार की मौत, 17 मई को कान्हाचट्टी निवासी राहुल कुमार की मौत बाइक का पेड़ से टकराने से हो गई। इस हादसे पत्नी पत्नी व दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए। 07 अक्तूबर को बाइक से गिरकर विष्णुपुरी निवासी व कम्प्यूटर आपरेटर राजीव कुमार की मौत हो गई। इस वर्ष खुदकुशी के दो मामले आए। पहला मामला 18 फरवरी को झरदाग गांव में 25 वर्षीय युवक उपेंद्र कुमार ने फंदे से झूलकर अपनी जान दी। वहीं 16 जुलाई को कंचनपुर में 26 वर्षीय युवक संतोष महतों ने फंदे से झूलकर मौत को अपने आगोश में लिया। इसके अलावे, 17 फरवरी को बाझा गांव में तालाब में डूबने से 54 वर्षीय मीना अगेरिया की मौत, 31 मार्च को छड़वा डैम में डूबने से सलगावां निवासी शिवशरण कुशवाहा की मौत, 11 जुलाई को स्वास्थ्यकर्मी प्रदीप यादव का संदेहास्पद मौत, 14 अगस्त को पबरा गांव के एक खेत में 70 वर्षीया वृद्धा जसवा मसोमात की संदेहास्पद मौत, 24 अगस्त को लापता नाबालिग युवती का अर्द्धनग्न शव सुलमी गांव में एक कुएं से बरामद, 18 अक्तूबर को बहिमर में एक कुएं से नवविवाहिता का शव बरामद, 07 नवंबर को 11 हजार केवीए के बिजली तार के चपेट में आकर बुरी तरह झुलसने से बहिमर निवासी 24 वर्षीय नीरज कुमार राय की मौत 20 दिसंबर को असधीर में भरी पंचायत में जहर खाने से एक महिला की मौत भी प्रखंड वासियों के लिए काफी दुखदायक रहा। साथ ही 27 मार्च को उलांज गांव में गन्ने की खड़ी फसल में भीषण आग लगने से दस एकड़ पौधे जलकर खाक हो गए। वहीं इस वर्ष कटकमसांडी थाने में प्रेम प्रसंग के लगातार कई मामले आए। 20 जुलाई को प्रेम प्रसंग के आरोपित डांटो के राज राणा को जेल, 24 जुलाई को शाहपुर में आठ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित विकास साव को जेल, 25 जुलाई को प्रेम प्रसंग के आरोपित पिंटू साव को जेल, 25 जुलाई के ही बरगड्डा में प्रेम प्रसंग के आरोपित सौरभ कुमार को जेल, 11 अगस्त को छेड़खानी मामले में पोस्को एक्ट के तहत युवक को भेजा गया जेल, 08 सितंबर को युवती को शादी प्रलोभन देकर यौन शोषण के आरोपित हेसाकुदर निवासी शिवशक्ति पांडेय को जेल भेजा गया। दूसरी ओर 29 सितंबर को कटकमसांडी पुलिस ने लुपुंग से 20 क्विटंल लोहे के छड़ बरामद कर एक बड़ी सफलता अर्जित की। इस मामले में सहदेव मेहता उर्फ हापू मेहता, गौतम कुमार सिंह व बद्री साव को हिरासत में लेकर झेला भेजा गया। कटकसंडी पुलिस ने 16 अक्तूबर को छापामारी कर एक देशी कट्टा व एक देशी पीजी गन के साथ हंटरगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार नामक एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस तरह कटकमसांडी के दामन में खुशी कम और गम अधिक आए। बहरहाल प्रखंडवासियों में नववर्ष के आगमन और वर्ष 2021 की विदाई को लेकर खुशी और गम का माहौल देखा जा रहा है।