पिपरवार। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा विगत मार्च के महीने से लॉकडाउन लगा देने के कारण विद्यालयों के सुने पड़े भवनो मे मंगलवार से रौनक देखने को मिली।झारखंड सरकार द्वारा दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों को कोविड के नियमों के पालन करने की शर्त पर विद्यालय जाने की अनुमति मिली है इसके तहत विद्यालयों द्वारा अभिभावको से सहमति पत्र लेकर विद्यालय आने की अनुमति दी गयी है।लेकिन जैसे बच्चों से लेकर अभिभावको को कोरोना काल मे ऑफलाइन मोड से ऑनलाइन मोड मे आने मे असहज लगा था उसी प्रकार अब धीरे धीरे ऑनलाइन से ऑफलाइन मे भी आने मे कुछ दिक्कते आयेंगी लेकिन ये कोरोना काल सभी भारतीयों को तकनीक से परिचित कराने मे भी सफल रहा जिसमे जुम के साथ साथ कई अन्य विडियो एप्प से भी लोगो का परिचय हुआ।छोटे छोटे बच्चो के साथ बड़ो को भी डिजिटल युग के महत्व का पता चला।
Show
comments