हजारीबाग। करोना के दूसरी लहर को लेकर भले ही कई तरह की चर्चाएं आम हो पर हकीकत यह भी है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, चिकित्सकीय सलाह और संयम से कई लोग कोरोना को परास्त कर जिंदगी की जंग जीत रहे हैं। इसी कड़ी में एक नाम है चंद्रवंशी महासभा और भाजपा ओबीसी मोर्चा हजारीबाग के जिलाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी का जिन्होंने कोरोना को मात दे कर जिंदगी की जंग जीत ली है।
अजीत कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि जब करोना हुआ तो थोड़ा डर लगा फिर मानसिक रूप से अपने आप को मजबूत कर कोरोना के खौफ को दिमाग से निकाल कर चिकित्सक की सलाह पर अमल करना शुरू किया और अपने आप को 20 दिनों तक होम आइसोलेशन कर लिया नियमित दवा के साथ साथ गिलोय और काढ़ा का सेवन किया सांस फुलने पर कपूर, लौंग और अजवायन से बना पोटली को सूंघता था साथ ही गलार्गल और भांप तीन चार बार लेता था जब स्थिति में कुछ सुधार आया तो अनुलोम विलोम और कपालभारती भी शुरू कर दिया और अब मैं स्वस्थ हूं।
इस विकट परिस्थिति में अभिभावक स्वरूप समाज सेवी सुदेश चंद्रवंशी हमेशा मेरा हौसलाअफजाई करते रहे, गाइडलाइन देते रहे और अंततः मैंने इस अदृश्य शत्रु पर विजय हासिल किया। इनके स्वस्थ होने पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री कैलाश कुमार, उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद चौधरी, नगर अध्यक्ष बिनोद भगत, रामनवमी महासमिति अध्यक्ष राजेश यादव, युवा समाज सेवी शैलेश चंद्रवंशी के साथ साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों और चंद्रवंशी महासभा के कई लोगों ने शुभकामनाएं दी।