रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह मनाएंगे। इसे लेकर नक्सलियों ने कई जगहों पर पोस्टर बाजी भी की है। नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया।

सभी एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। शहीद सप्ताह की शुरुआत मंगलवार रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। नक्सली हर वर्ष मारे गये अपने साथियों की शहादत सप्ताह मनाते हैं और पुलिस के खिलाफ विध्वंसक घटना को अंजाम देते हैं।

पुलिस मुख्यालय की ओर से झारखंड में नक्सलियों के शहीद स्मृति सप्ताह को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बालों की तैनाती की गई है। हाइवे में विशेष पेट्रोलिंग करने और सार्वजनिक स्थलों पर पैनी नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है।

इसके अलावा रेल प्रशासन एवं आरपीएफ को भी सतर्क रहने को कहा गया है। रांची रेल मंडल के सभी स्टेशनों एवं रेल ट्रैक पर सुरक्षा का विशेष ध्यान देने का निर्देश जारी किया गया है। जरूरत होने पर एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे पायलट ट्रेन चलाने को कहा गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version