खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के अड़की प्रखण्ड अंतर्गत किताहातु गांव में साइट सेवर्स इण्डिया के सहयोग से एसजीवीएस द्वारा आशा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 15 आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर नेत्र सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियाँ प्राप्त की।

जनजातीय बाहुल्य गरीबी सुदूरवर्ती क्षेत्र में कार्यशाला का संचालन राजतिलक सिंह के अध्यक्षता में आरंभ किया गया था। डॉ मयूरी मिंज ने आशा वर्कर्स को नेत्र रोग विशेष कर मोतियाबिंद के बारे में एवम् आँख सम्बंधित रोगों के बारे में जानकारी दी। डाटा मैनेजर सुषमा ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को वित्तीय और अन्य जानकारी दी। इस कार्यशाला में कोविड-19 से जुड़ी बीमारियों एवम वैक्सीनशन के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम का समापन आशा वर्कर्स को ट्रेनिंग किट दे कर किया गया।

इसी क्रम में एसजीवीएस और साइट सेवर्स इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गांव किताहातु, सोयको, अड़की में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें 32 रोगियों की जांच की गई। जहाँ 15 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिन्हें नेत्र अस्पताल ले जाकर मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएचओ सोयको बसंती हस्सा, बीटीटी नमिता देवी, एसजीवीएस अस्पताल के दीपा ओड़ेया, हीरामणि महली, संजय बोदरा, अशियन भेंगरा, डॉ मयूरी मगदलेन मिंज, विज़न टेक्नीशियन राखी बागती, विजय भेंगरा,अल्फा तिर्की एवम अन्य उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version