हजारीबाग। कोरोना की दूसरी लहर के बीच जहां एक ओर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल समेकित रूप से पहल कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने कोविड मरीजों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की। इसके लिए उन्होंने एक टाटा सूमो गोल्ड एंबुलेंस की व्यवस्था की जो ऑक्सीजन युक्त और पूरी तरह कोरोना संबंधित एहतियातों के पालन के साथ सुरक्षित होगा। विधायक श्री जायसवाल ने बताया की यह एंबुलेंस सेवा मंगलवार की सुबह से चालू हो जाएगा। एंबुलेंस के माध्यम से हजारीबाग शहर और हजारीबाग के आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों को अस्पताल पहुंचाना और अस्पताल से घर पहुंचाने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की कमी और एंबुलेंस वाले द्वारा मनमानी किराया वसूली को देखते हुए पब्लिक सेवा में यह एंबुलेंस सेवा बिल्कुल मुफ्त में शुचारु की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा प्रयास है कि आउटस्टेशन के मरीजों को भी राहत मिले इसके लिए हम एंबुलेंस हेतु प्रयासरत हैं जिससे रियायती दरों पर आउटस्टेशन के मरीजों के लिए भी यह सेवा शुरू की जा सके। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि कुछ लोग आपदा को अवसर बनाने में लगे हैं ऐसे वक्त में हम सेवा के उद्देश्य से समेकित रूप से लोगों को राहत पहुंच सके ऐसे हर प्रत्यन कर रहे हैं और समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी हरसंभव मदद का हाथ बढ़ाने हेतु अपील कर रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version