हजारीबाग। प्रसिद्ध समाजसेवी बाबर कुरैशी ने लोगों से ज़रूरतमंदों को मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुरे देश में कोरोना वायरस की महामारी फैली है और लोग इसमें लगातार अपनों को खोते जा रहे हैं। पुरा देश गम में डुबा है। इसे देखते हुए मैं तमाम लोगों से गुजारिश करता हूं कि इस बार हम लोग ईद में ना तो नए कपड़े खरीदेंगे और ना ही खुशीया मनाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी ईद में हम लोग खर्च करते हैं मार्केटिंग कर के उसे हम लोग इस बार भी उन लोगों की मदद करेंगे जिन लोगों को इस महामारी में ज्यादा जरूरतमंद है और साथ साथ दुआ भी करें कि या अल्लाह इस महामारी से हमारे देश के लोगों की जल्द से जल्द हिफाज़त अता फरमा जो लोग घर में बिमार है अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, उन लोगों को जल्द से जल्द सिफा अता फरमा।
Show
comments